ETV Bharat / state

जहरीली घास खाने से दो घोड़ों की मौत, पांच की हालत गंभीर - हल्द्वानी में घोड़ों ने खाई जहरीली घास

जहरीली घास खाने से हल्द्वानी में दो घोड़ों की मौत हो गई है.

Two horses died by eating poisonous grass in Haldwani
जहरीली घास खाने से दो घोड़ों की मौत
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:50 PM IST

हल्द्वानी: राजपुरा में जहरीली घास खाने से दो घोड़े की मौत हो गई, जबकि पांच घोड़े गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉक्टरों की टीम घोड़ों के इलाज में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात घोड़ा मालिक बाजार से घास खरीद कर लाया था. जिस घास को खाने से घोड़े बीमार हो गये.

जहरीली घास खाने से दो घोड़ों की मौत

राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले बग्गी चालक राजेंद्र ने बताया कि देर रात बाजार से घास खरीद कर लेकर आया. बाजार से लाई घास खाने के बाद घोड़े बेहोश हो गए. जिसकी जानकारी उसने पशु डॉक्टरों को दी. पशु डॉक्टर आने तक उसने घोड़ों को दवाइयां और इंजेक्शन दिया. दवा देने के बाद भी घोड़ों की हालत गंभीर बनी रही. कुछ देर बाद दो घोड़ों ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

मौके पर पहुंची पशु डॉक्टरों की टीम घोड़े के उपचार में जुटी हुई है. पशु चिकित्सक डॉक्टर नेहा धामी के मुताबिक प्रथम दृष्टया घोड़ों द्वारा जहरीली घास या पदार्थ खाया है. जिससे उनकी मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

घोड़ा स्वामी राजेंद्र का कहना है कि इन घोड़ों से वह अपनी आजीविका चलाता था, मगर अब घोड़ों की मौत के बाद उसके पास कोई सहारा नहीं है. उसके सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

हल्द्वानी: राजपुरा में जहरीली घास खाने से दो घोड़े की मौत हो गई, जबकि पांच घोड़े गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉक्टरों की टीम घोड़ों के इलाज में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात घोड़ा मालिक बाजार से घास खरीद कर लाया था. जिस घास को खाने से घोड़े बीमार हो गये.

जहरीली घास खाने से दो घोड़ों की मौत

राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले बग्गी चालक राजेंद्र ने बताया कि देर रात बाजार से घास खरीद कर लेकर आया. बाजार से लाई घास खाने के बाद घोड़े बेहोश हो गए. जिसकी जानकारी उसने पशु डॉक्टरों को दी. पशु डॉक्टर आने तक उसने घोड़ों को दवाइयां और इंजेक्शन दिया. दवा देने के बाद भी घोड़ों की हालत गंभीर बनी रही. कुछ देर बाद दो घोड़ों ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

मौके पर पहुंची पशु डॉक्टरों की टीम घोड़े के उपचार में जुटी हुई है. पशु चिकित्सक डॉक्टर नेहा धामी के मुताबिक प्रथम दृष्टया घोड़ों द्वारा जहरीली घास या पदार्थ खाया है. जिससे उनकी मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

घोड़ा स्वामी राजेंद्र का कहना है कि इन घोड़ों से वह अपनी आजीविका चलाता था, मगर अब घोड़ों की मौत के बाद उसके पास कोई सहारा नहीं है. उसके सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.