हल्द्वानी: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हल्द्वानी में 8 और 9 नवंबर को चतुर्थ दो दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव शुरू होने जा रहा है. कोविड-19 को देखते हुए इस महोत्सव को ऑनलाइन किया जाना है. दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत राज्य आंदोलनकारी शहीदों के नाम एक शाम का कार्यक्रम किया जाएगा.
शाम के कार्यक्रम के बाद 9 नवंबर को उत्तराखंडी गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी. प्रतिभागी अपने भाषण ऑनलाइन भेज सकते हैं, जिन्हें बाद में पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-राज्य स्थापना दिवस: विकास के रास्ते पर बढ़ा पहाड़, प्रदेश में बिछा सड़कों का जाल
आयोजन समिति की अध्यक्ष निर्मला जोशी ने बताया कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी टीम को लेकर इस बार उत्तराखंड महोत्सव को मनाया जा रहा है. ऑनलाइन कुमाऊंनी भाषा प्रतियोगिता के लिए 97193 41202 नंबर पर प्रतियोगी अपना कुमाऊंनी भाषण लिखकर भेज सकते हैं. कोविड-19 के चलते हैं इस बार कार्यक्रम को भव्य रुप से नहीं मनाया जा रहा है.