हल्द्वानी: हिंदू परंपरा के अनुसार महिला और पुरुष के शव के अंतिम संस्कार को केवल पुरुष समाज ही कंधा देता है, लेकिन हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली दो महिलाओं ने समाज की इस परंपरा को दरकिनार करते हुए अपनी सास की अर्थी को कंधा देते हुए समाज को आईना दिखाया है.
बताया जा रहा कि दोनों बहुएं अपने सास से बहुत अधिक प्यार करती थीं और सास की अंतिम विदाई के दौरान उन्होंने अर्थी को कंधा देते हुए सास को विदा किया. ऐसे में बहुओं की इस मिसाल को पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
वहीं सास के अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी में कंधा लगाकर अंतिम विदाई देना हल्द्वानी सहित पूरे आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ रूढ़िवादी समाज के लोग इस परंपरा को गलत बता रहे हैं.