ETV Bharat / state

हिंदू परंपरा को दरकिनार कर बहुओं ने सास की अर्थी को दिया कंधा, कायम की अनोखी मिसाल - haldwani news

हल्द्वानी के गौलापार में हिंदू परंपरा को दरकिनार कर दो बहुओं ने अपनी सास की अर्थी को कंधा देकर एक मिसाल कायम किया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

haldwani news
haldwani news
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:40 PM IST

हल्द्वानी: हिंदू परंपरा के अनुसार महिला और पुरुष के शव के अंतिम संस्कार को केवल पुरुष समाज ही कंधा देता है, लेकिन हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली दो महिलाओं ने समाज की इस परंपरा को दरकिनार करते हुए अपनी सास की अर्थी को कंधा देते हुए समाज को आईना दिखाया है.

बताया जा रहा कि दोनों बहुएं अपने सास से बहुत अधिक प्यार करती थीं और सास की अंतिम विदाई के दौरान उन्होंने अर्थी को कंधा देते हुए सास को विदा किया. ऐसे में बहुओं की इस मिसाल को पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

haldwani news
हिंदू परंपरा को दरकिनार कर बहुओं ने सास की अर्थी को दिया कंधा.
हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली 84 साल की बुजुर्ग बसंती देवी रौतेला का रविवार को निधन हो गया. सोमवार को बसंती देवी के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अर्थी जब उनके घर से निकली तो दोनों बहुओं ने कंधा लगाकर अपनी सास को अंतिम विदाई दी. वहीं बसंती देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका था, लिहाजा वो अपने बहू-बच्चों के साथ ही रहती थीं. बसंती देवी के दोनों बहू रीता और मोनिका का कहना था कि उन्होंने अपने सास को मां से ज्यादा प्यार किया है और उन्होंने भी बहुओं को बेटी की तरह पाला-पोसा है, इसलिए उनसे कुछ ज्यादा ही लगाव था. ऐसे में उनको अंतिम विदाई के समय अर्थी में कंधा देकर उन्होंने अपना फर्ज निभाया है.

ये भी पढ़ेंः नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

वहीं सास के अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी में कंधा लगाकर अंतिम विदाई देना हल्द्वानी सहित पूरे आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ रूढ़िवादी समाज के लोग इस परंपरा को गलत बता रहे हैं.

हल्द्वानी: हिंदू परंपरा के अनुसार महिला और पुरुष के शव के अंतिम संस्कार को केवल पुरुष समाज ही कंधा देता है, लेकिन हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली दो महिलाओं ने समाज की इस परंपरा को दरकिनार करते हुए अपनी सास की अर्थी को कंधा देते हुए समाज को आईना दिखाया है.

बताया जा रहा कि दोनों बहुएं अपने सास से बहुत अधिक प्यार करती थीं और सास की अंतिम विदाई के दौरान उन्होंने अर्थी को कंधा देते हुए सास को विदा किया. ऐसे में बहुओं की इस मिसाल को पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

haldwani news
हिंदू परंपरा को दरकिनार कर बहुओं ने सास की अर्थी को दिया कंधा.
हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली 84 साल की बुजुर्ग बसंती देवी रौतेला का रविवार को निधन हो गया. सोमवार को बसंती देवी के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अर्थी जब उनके घर से निकली तो दोनों बहुओं ने कंधा लगाकर अपनी सास को अंतिम विदाई दी. वहीं बसंती देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका था, लिहाजा वो अपने बहू-बच्चों के साथ ही रहती थीं. बसंती देवी के दोनों बहू रीता और मोनिका का कहना था कि उन्होंने अपने सास को मां से ज्यादा प्यार किया है और उन्होंने भी बहुओं को बेटी की तरह पाला-पोसा है, इसलिए उनसे कुछ ज्यादा ही लगाव था. ऐसे में उनको अंतिम विदाई के समय अर्थी में कंधा देकर उन्होंने अपना फर्ज निभाया है.

ये भी पढ़ेंः नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

वहीं सास के अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी में कंधा लगाकर अंतिम विदाई देना हल्द्वानी सहित पूरे आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ रूढ़िवादी समाज के लोग इस परंपरा को गलत बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.