रामनगर: कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सटोरियों से ऑनलाइन लाखों रुपए कैश, मोबाइल, एक टीवी, एक टाटा स्काई सेटअप बॉक्स सहित कई चीजें जब्त की हैं.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में पिछले काफी समय से सट्टेबाजी की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर सट्टेबाजों की धरपकड़ को चेकिंग में लगाया गया. शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सावल्दें क्षेत्र में एक मकान में हरियाणा के दो व्यक्ति रह रहे हैं, जो कि आईपीएल में ऑनलाइन नगद सट्टा लगवा रहे हैं. थोड़ी देर पहले चेन्नई और दिल्ली के बीच में कुछ लोगों ने उनके पास जाकर सट्टा लगवाया है.
पढ़ें- बुजुर्ग दंपति ने इंस्पेक्टर पर लगाया प्लॉट कब्जाने का आरोप, डीजी ने दिये जांच के आदेश
सूचना पर टीम ने मकान में छापा मारा तो लवली अरोरा पुत्र स्वर्गीय प्रेम अरोड़ा निवासी मकान नंबर 3075 एचबीसी सेक्टर 15 सोनीपत हरियाणा नरेंद्र राठी पुत्र वेद पाल निवासी 548/10 आदर्श नगर सोनीपत को मोबाइल फोन के जरिए आईपीएल के मैच में हार जीत का सट्टा लगाते ऑनलाइन से लेनदेन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वे लोग नरेंद्र नाम के सट्टा किंग के लिए ऑनलाइन सट्टा कराते हैं. नरेंद्र द्वारा सट्टा कराने के एवज में ₹15000 तथा ₹10,000 खाने-पीने के अलग से दिए जाते हैं. ₹2000 हर माह में सट्टा खिलाने के लिए लाइन उपलब्ध कराई जाती है.
पढ़ें-गढ़वाली में लिखे जाएंगे रामलीला के पद और चौपाई, सावणी और गंगाड़ी लोकबोली का इस्तेमाल
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम सावल्दें में बेलवाल के यहां ₹3000 महीने के हिसाब से कमरा किराए पर लिया था. आईपीएल शुरू होने पर वह लोग नरेंद्र के कहने के मुताबिक सट्टे के लिए बुकी का काम करने लगे. सारे पैसों का लेनदेन सीधे नरेंद्र के अकाउंट में होता था. नरेंद्र उन लोगों के अमाउंट की लिमिट उनको मोबाइल से भेजता था.
पढ़ें- बुजुर्ग दंपति ने इंस्पेक्टर पर लगाया प्लॉट कब्जाने का आरोप, डीजी ने दिये जांच के आदेश
इसके बाद वह हर मैच से शुरू होने से पहले मैच की हार जीत को लेकर बुकिंग लेते थे. उक्त लोगों ने पूछताछ में यह भी बताया कि सट्टे के कारोबार में स्थानीय दर्जन भर से अधिक लोग भी जुड़े हुए हैं, जो रामनगर क्षेत्र के रसूखदार, व्यापारी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं. जिनके मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.