नैनीतालः पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इससे जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. नैनीताल के बारह पत्थर के स्नो डैल क्षेत्र में भी भूस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो बाइक मलबे में दब गईं. गनीमत रही है कि घटना के वक्त वहां पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय निवासी योगेश त्रिपाठी और मोहम्मद मोइन ने बताया कि रविवार सुबह पहाड़ी से मलबा गिरने की तेज आवाज आई. जिसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जहां सड़क पर खड़ी बाइक के ऊपर पहाड़ी से मलबा आ गिया. जिससे दो बाइक मलबे में दब गईं. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वहां से नहीं गुजर रहा था.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: पल भर में सड़क पर बिखरा पहाड़, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा स्कूटी सवार
वहीं, घटना के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से मलबा हटाया. साथ ही मलबे में दबी मोटर साइकिलों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बाइक डीएसबी कॉलेज के शोधार्थी और हाईकोर्ट कर्मी की है. मलबे की चपेट में आने से बाइकों को नुकसान भी पहुंचा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया सड़क किनारे की रिटेनिंग वॉल गिरी है. जिसके चलते पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा.