ETV Bharat / state

कोसी नदी में नहाने के दौरान बहे दो युवक, एक की मौत, दूसरा लापता - कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबे एयरफोर्स के दो कर्मचारी

कोसी नदी नहाने गये एयरफोर्स के दो संविदाकर्मी तेज बहाव में बह गये. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिसकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

Two Air Force personnel washed away in Nainital's Kosi river, one dead and the other missing
नैनीताल की कोसी नदी उफान में बहे एयर फोर्स के दो कर्मी
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:37 PM IST

नैनीताल: कोसी नदी में नहाने गए दो एयरफोर्स कर्मी पानी के तेज बहाव (Airforce personnel drowned in Kosi river) में बह गए. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं, घटनास्थल से करीब चार किमी दूर रवि नाम के एयरफोर्स कर्मी का शव बरामद कर लिया गया है.

जानकारी देते हुए सीओ प्रमोद शाह ने बताया वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार और खुर्द तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे अपने कुछ साथियों के साथ खैरना भुजान क्षेत्र पहुंचे. खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे. पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए और पलभर में ही दोनों बह गए. दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया. साथियों में भी चीख पुकार मच गई.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी, आंसर याद कराने वाला टीचर बागेश्वर से अरेस्ट

जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्होंने डूबे युवक की खोजबीन शुरू की. घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बढेरी क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव बरामद कर लिया गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के बीच फंसे शव को बाहर निकाला गया. वहीं, अभी दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए हैं.

नैनीताल: कोसी नदी में नहाने गए दो एयरफोर्स कर्मी पानी के तेज बहाव (Airforce personnel drowned in Kosi river) में बह गए. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं, घटनास्थल से करीब चार किमी दूर रवि नाम के एयरफोर्स कर्मी का शव बरामद कर लिया गया है.

जानकारी देते हुए सीओ प्रमोद शाह ने बताया वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार और खुर्द तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे अपने कुछ साथियों के साथ खैरना भुजान क्षेत्र पहुंचे. खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे. पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए और पलभर में ही दोनों बह गए. दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया. साथियों में भी चीख पुकार मच गई.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी, आंसर याद कराने वाला टीचर बागेश्वर से अरेस्ट

जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्होंने डूबे युवक की खोजबीन शुरू की. घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बढेरी क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव बरामद कर लिया गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के बीच फंसे शव को बाहर निकाला गया. वहीं, अभी दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.