ETV Bharat / state

चोरी के स्कूटी के साथ लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने स्कूटी को हल्द्वानी से चोरी किया है और उससे ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.

Two thieves arrested with stolen scooty
दो आरोपी चोरी के स्कूटी के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:42 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को चोरी के स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी से भरा पर्स भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए एक आरोपी का नाम संजय कुमार है, जो मेहरागांव नैनीताल भवाली का रहने वाला है जबकि, दूसरा आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू शूटर भीमताल का रहने वाला है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि शनिवार देर शाम उधम सिंह नगर किच्छा निवासी महिला हल्द्वानी बाजार आई थी. इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक नकदी से भरा पर्स छीन कर भाग निकले.

पढ़ें- NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सीएम आवास कूच, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे

सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपियों का पीछाकर उन्हें धर दबोचा. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने स्कूटी को हल्द्वानी से चोरी किया है और उससे ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 392 /411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को चोरी के स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी से भरा पर्स भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए एक आरोपी का नाम संजय कुमार है, जो मेहरागांव नैनीताल भवाली का रहने वाला है जबकि, दूसरा आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू शूटर भीमताल का रहने वाला है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि शनिवार देर शाम उधम सिंह नगर किच्छा निवासी महिला हल्द्वानी बाजार आई थी. इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक नकदी से भरा पर्स छीन कर भाग निकले.

पढ़ें- NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सीएम आवास कूच, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे

सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपियों का पीछाकर उन्हें धर दबोचा. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने स्कूटी को हल्द्वानी से चोरी किया है और उससे ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 392 /411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.