हल्द्वानी: शहर के वनभुलपुरा क्षेत्र में दो अलग-अलग तीन तलाक के मामले सामने आए हैं. दोनों महिलाएं वनभुलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. जिसमें एक महिला 7 माह की गर्भवती भी है. पुलिस ने एक मामले में तहरीर लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि, दूसरे मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है..
मुस्लिम महिला कमरू निशा का आरोप है कि उसके ड्राइवर पति ने उसे तीन तलाक दिया है. बता दें कि महिला सात माह की गर्भवती भी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कमरू निशा के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं आरजू नाम की दूसरी मुस्लिम महिला को भी उसके पति द्वारा तलाक दिया गया है. जिसकी तहरीर आरजू द्वारा बनभूलपुरा थाने में दी गई है.
पढे़ं- संदिग्ध पदार्थ खाने से बिगड़ी आचार्य बालकृष्ण की हालत, अगले 48 घंटे होंगे अहम
वहीं लगातार बढ़ रहे तीन तलाक के मामले में डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि तीन तलाक मामलों की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी के मुताबिक कमरू निशा का पति पुलिस के सामने अभी तक स्वीकार नहीं कर रहा है कि उसने तीन तलाक दिया है, हालांकि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.