ETV Bharat / state

पति ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ा, पीड़ित ने कराया केस दर्ज

वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanphulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता की तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

triple talaq case
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:16 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanphulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक (triple talaq case) देने का मामला सामने आया है. क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक गांधीनगर निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उसका निकाह जफर अली के साथ दो साल पहले हुआ था. शादी के बाद से पति ने मारपीट के साथ मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, यहां तक की कुछ दिन पहले चाकू से भी उस पर हमला बोल कर दिया था.
पढ़ें-कार नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज

आरोप है कि उसके पति ने उसके बहनोई और बहन के सामने ही उसको तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-दहेज में कार नहीं लाई आसमा तो शौहर करता है पिटाई, घर से निकालकर दे रहा तलाक की धमकी

दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज: वहीं एक अन्य मामले में काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज उत्पीड़न के मामले में काठगोदाम पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि इंजीनियर कॉलोनी बंदोबस्ती निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसका विवाह बरेली सैनिक कॉलोनी (उत्तर प्रदेश) दीपक मिश्रा के साथ साल 2019 में हुआ था. परिवार वालों ने सामर्थ के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वालों ने अब ₹300000 नगद की डिमांड करते हुए मारपीट कर उसको घर से भगा दिया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanphulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक (triple talaq case) देने का मामला सामने आया है. क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक गांधीनगर निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उसका निकाह जफर अली के साथ दो साल पहले हुआ था. शादी के बाद से पति ने मारपीट के साथ मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, यहां तक की कुछ दिन पहले चाकू से भी उस पर हमला बोल कर दिया था.
पढ़ें-कार नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज

आरोप है कि उसके पति ने उसके बहनोई और बहन के सामने ही उसको तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-दहेज में कार नहीं लाई आसमा तो शौहर करता है पिटाई, घर से निकालकर दे रहा तलाक की धमकी

दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज: वहीं एक अन्य मामले में काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज उत्पीड़न के मामले में काठगोदाम पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि इंजीनियर कॉलोनी बंदोबस्ती निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसका विवाह बरेली सैनिक कॉलोनी (उत्तर प्रदेश) दीपक मिश्रा के साथ साल 2019 में हुआ था. परिवार वालों ने सामर्थ के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वालों ने अब ₹300000 नगद की डिमांड करते हुए मारपीट कर उसको घर से भगा दिया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.