हल्द्वानी: शनिवार को काठगोदाम गौला नदी में नहा रहे व्यक्ति को बचाने के दौरान काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमर पाल सिंह की डूबने से मौत हुई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. आज मृतक पुलिसकर्मी के पार्थिव शरीर को हल्द्वानी कोतवाली लाया गया. जहां पुलिसकर्मियों के साथ ही एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने सेरेमोनियल सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह प्रभारी मल्ला काठगोदाम चौकी के पद पर नियुक्त थे. शनिवार शाम के समय ड्यूटी के दौरान गौला बैराज में डूब रहे एक व्यक्ति को जल पुलिस के साथ बचाव कार्य करते हुए अचानक नदी के भंवर में फंसकर डूब गए. जहां उनकी सांसें थम गई.
सब इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह को अंतिम विदाई देते हुए सभी ने शोक समारोह के दौरान अत्यंत दुख व संवेदनाएं प्रकट की. तथा उपनिरीक्षक के परिवार को दिलासा देते हुए पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद करने के लिए भी आश्वस्त किया.
पढ़ें- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार
मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह का आज पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद उनके शव को कोतवाली लाया गया. जहां साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी. जिसके बाद उनके शव को उनके घर उधम सिंह नगर, काशीपुर भेजा गया.