रामनगर: नगर में स्थित पीएनजी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय द्वारा एक अनूठी पहल की है. जिसमें छात्र-छात्राओं और गुरुजनों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व की याद में पेड़ लगाया जा रहा है. जिससे महाविद्यालय परिसर एक स्मृति उपवन में विकसित हो रहा है. वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत ने छात्रसंघ कोष से 25,000 रुपए स्मृति उपवन विकसित करने हेतु महाविद्यालय प्रांगण विकास समिति को अधिकृत किया है.
बता दें कि रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं और गुरुजनों के माध्यम से क्रीड़ा प्रांगण में स्मृति वन लगाया जा रहा है. तीन साल पहले से यह अनोखी मुहिम चल रही है. जिसमें पूर्व छात्रों की याद में वृक्ष लगाए जा रहे हैं. प्रोफेसर जीसी पंत ने बताया कि तीन साल पहले यह मुहिम शुरू की गई थी. ऐसे में महाविद्यालय परिसर एक स्मृति उपवन में विकसित हो रहा है. इस विचार को विद्यार्थियों और वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों के सामने रखा गया था. जिसमें वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत और अन्य सभी सम्मानित छात्रसंघ पदाधिकारियों के सहयोग से महाविद्यालय में ट्री गार्ड का निर्माण हो चुका है. जिसमें उन छात्रों के नाम लिखे हुए हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: थाईलैंड प्रिंसेस को पंसद आई इंडियन कुर्ती, मॉल में की जमकर शॉपिंग
वहीं, महाविद्यालय के इन पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रांगण विकास समिति की है. इन पेड़ों से सभी का भावात्मक लगाव भी जुड़ा है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्र संघ कोष से 25,000 रुपए स्मृति उपवन विकसित करने हेतु महाविद्यालय प्रांगण विकास समिति को अधिकृत किया है.