नैनीताल: रामगढ़ के छतोला में मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस घटना में चाचा-भतीजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है मैक्स सवार सभी एक ही परिवार के लोग थे. दुर्घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है.
बता दें नैनीताल के रामगढ़ छतोला के पास एक मैक्स दुर्घटना हुई. जिसमें सवार एक ही परिवार के 6 लोगों में से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जो दोनों सगे चाचा भतीजी थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रामगढ़ प्राथमिक समुदाय केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें छतोला गांव निवासी सुरेश राम ने बीते 3 दिन पहले ही पुरानी बोलेरो खरीदी थी. जिसमें सुरेश अपने सभी परिजन शंकर, नीरज, कपिल, आदित्य को लेकर गांव भ्रमण पर निकला था. इसी दौरान सुरेश गाड़ी गांव में सड़क किनारे खड़ी की. तभी गाड़ी एक तरफ लुढ़क गई. सुरेश इससे पहले कुछ कर पाता उससे पहले ही सभी लोग वाहन समेत खाई में जा गिरे.
पढे़ं- हरिद्वार: CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में संत भी होंगे शामिल, चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना
गाड़ी के खाई में गिरते ही उसमें सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई. गाड़ी खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. तब तक हादसे में मैक्स ड्राइवर सुरेश राम और उसकी 7 वर्षीय भतीजी पीहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा निजी वाहन से रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया.