ETV Bharat / state

कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिए, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में उठाई आवाज, पुलिस पर जबरन वसूली समेत लगाए कई आरोप - Devbhoomi Truck Owners Welfare Federation

Transport union protested in Kumaon कुमाऊं में आज से ट्रकों की आवाजाही बंद हो गई है. जिससे ट्रांसपोर्ट यूनियन ने काठगोदाम और रानी बाग तिराहे पर धरना प्रर्दशन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:32 PM IST

कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिए

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार में आज से ट्रकों के पहिए जाम हो गए हैं. जिससे ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में आवाज उठाते हुए कुमाऊं के काठगोदाम और रानी बाग तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर पुलिस अत्याचार कर रही है और हर गाड़ी से जबरन वसूली कर रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने निर्णय लेकर चक्का जाम का मन बनाया है. हालांकि क्षेत्र में दूध, गैस, पेट्रोल और डीजल की सप्लाई जारी रहेगी.

देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के ट्रक ड्राइवरों से वसूली की जाती है. इसलिए यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है. साथ ही ओवरलोडिंग पर कार्रवाई समेत अनेक मांगों को लेकर कुमाऊं में ट्रकों का चक्का जाम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि रोजाना करीब दो सौ ट्रक अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ क्षेत्रों में सब्जी, राशन, ईंट और सीमेंट आदि सामान लेकर पहाड़ और अन्य क्षेत्रों में जाते हैं.

ये भी पढ़ें: वन दरोगा पद पर नियुक्तियों से बिफरे वन आरक्षी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, विभाग को दी चेतावनी

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि शासन प्रशासन से कई बार वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके चलते अब जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ट्रकों पर 25 फीसदी ग्रोस वेट बढ़ा दिया जाए. हल्द्वानी के साथ अल्मोड़ा, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टनकपुर, रामनगर, रानीखेत और बेरीनाग में हड़ताल की जाएगी. पूरे कुमाऊं में दो हजार से अधिक ट्रांसपोर्टर यूनियन से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन महकमे में पटरी से न उतर जाए व्यवस्था! बीट कर्मियों के नारों से गूंजा मुख्यालय

कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिए

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार में आज से ट्रकों के पहिए जाम हो गए हैं. जिससे ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में आवाज उठाते हुए कुमाऊं के काठगोदाम और रानी बाग तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर पुलिस अत्याचार कर रही है और हर गाड़ी से जबरन वसूली कर रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने निर्णय लेकर चक्का जाम का मन बनाया है. हालांकि क्षेत्र में दूध, गैस, पेट्रोल और डीजल की सप्लाई जारी रहेगी.

देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के ट्रक ड्राइवरों से वसूली की जाती है. इसलिए यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है. साथ ही ओवरलोडिंग पर कार्रवाई समेत अनेक मांगों को लेकर कुमाऊं में ट्रकों का चक्का जाम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि रोजाना करीब दो सौ ट्रक अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ क्षेत्रों में सब्जी, राशन, ईंट और सीमेंट आदि सामान लेकर पहाड़ और अन्य क्षेत्रों में जाते हैं.

ये भी पढ़ें: वन दरोगा पद पर नियुक्तियों से बिफरे वन आरक्षी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, विभाग को दी चेतावनी

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि शासन प्रशासन से कई बार वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके चलते अब जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ट्रकों पर 25 फीसदी ग्रोस वेट बढ़ा दिया जाए. हल्द्वानी के साथ अल्मोड़ा, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टनकपुर, रामनगर, रानीखेत और बेरीनाग में हड़ताल की जाएगी. पूरे कुमाऊं में दो हजार से अधिक ट्रांसपोर्टर यूनियन से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन महकमे में पटरी से न उतर जाए व्यवस्था! बीट कर्मियों के नारों से गूंजा मुख्यालय

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.