हल्द्वानी: प्रवासियों की घर वापसी में लगे रोडवेज के चालक-परिचालकों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि दी जाएगी. इसके साथ ही राहत पैकेज के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 244 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है. उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा परिवहन विभाग के चालक-परिचालक और कर्मचारी इस संकट की घड़ी में अपना जान जोखिम में डालकर प्रवासियों की घर वापसी के काम में लगे हैं. जिसके लिए उनका सम्मान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चालक और परिचालकों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि देने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा रोडवेज कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके लिए ₹20 करोड़ का बजट अवमुक्त किया गया है. जिससे कर्मचारियों को वेतन दिया जा सकेगा. साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर विशेष राहत पैकेज की मांग भी की गई है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 317 संक्रमित, 58 स्वस्थ
उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में परिवहन विभाग को उबारने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 244 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का प्रस्ताव भेजा गया है. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनके प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे.