हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने के निर्णय लिया है. जिस पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि परिवहन विभाग के कर्मचारी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि परिवहन निगम की दशा इस समय काफी खराब है. कोरोना काल के दौरान सब कुछ समाप्त सा हो गया था, अब लॉकडाउन हटने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
उन्होंने कहा अभी अनुपूरक बजट में भी मुख्यमंत्री द्वारा उनके वेतन संबंधी बजट जारी किया गया है. जल्द सरकार उनकी समस्याओं को दूर करेगी. ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों को संयम रखते हुए आपस में बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहिए. यशपाल आर्य ने कहा कि बसों की चक्का जाम कोई समस्या का हल नहीं है. सभी रोडवेज के कर्मचारी हमारे परिवार के लोग हैं, ऐसे में उन्हें संयम बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर 13 जनवरी से पूरे प्रदेश में बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है. परिवहन निगम यूनियन और रोडवेज अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. उसके बावजूद भी परिवहन निगम के कर्मचारियों को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी मुख्य मांग वेतन को लेकर पूर्व में भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. ऐसे में परिवहन निगम के कर्मचारी एक बार प्रदर्शन करने जा रहे हैं.