हल्द्वानीः परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश में फिलहाल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने के संकेत दिए हैं. मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट परिवहन सुविधा चलाने का निर्णय राज्य सरकार को सौंपा है, लेकिन प्रदेश में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण का असर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ा है. लॉकडाउन में सभी वाहनों के पहिए थमे रहे. हालांकि, विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने में परिवहन निगम की बसों ने अहम भूमिका निभाई. जबकि, अनलॉक-1.0 में केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट परिवहन के संचालन का निर्णय राज्य सरकार को सौंपा है. अभी तक उत्तराखंड में रोडवेज बसों के संचालन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन ने तोड़ी गहतोड़ी परिवार जैसे कई काश्तकारों की 'कमर', सरकार से मदद की दरकार
वहीं, मामले में विभागीय मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि परिवहन निगम पहले से ही घाटे में है. ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बसों का संचालन किया जाता है तो परिवहन निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पहले से ही परिवहन विभाग के कर्मचारियों, चालक और परिचालकों के वेतन को लेकर दिक्कतें बढ़ रही हैं.
मत्री आर्य ने कहा कि अभी बसों का संचालन शुरू किया गया तो ईंधन का खर्च निकालना भी मुश्किल होगा. लिहाजा, सार्वजनिक रूप से जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा कि राज्य में इंटर स्टेट परिवहन व्यवस्था कैसे और किस तरह चलेगी?