रामनगर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में नए कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रही है. इसी क्रम में ग्रामीण मंडल रामनगर द्वारा होटल कॉर्बेट करण होटल शंकरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक कपकोट व रामनगर विधायक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यकर्ताओं को भाजपा व जनसंघ के समय से भाजपा के इतिहास व विकास के बारे में बताया व समझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षित कर रही है .
यह भी पढ़ें-स्नूकर का उद्घाटन करने पहुंचे मदन कौशिक ने खुद भी आजमाए हाथ
उन्होंने कहा कि इस दौरान सत्र की जानकारी भी दी जा रही है. दो दिवसीय शिविर में कुल 8 सत्र आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे दिन सत्र में उपस्थित रहने व अनुशासन में रहने की बात बताई. सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही तथा कार्यकर्ताओं को भारत को मजबूत करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि पार्टी विचारधारा और रीति-नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दे रही है.