ETV Bharat / state

Stray Animals in Haldwani: हल्द्वानी में आवारा पशुओं की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम, नगर निगम बेखबर

सड़कों पर आवारा पशु हर जगह एक आम बात हो गई है जो की ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने, आकस्मिक दुर्घटना होने और सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ होने की वजह बनती है. कुछ ऐसे ही हालात हल्द्वानी के हैं जहां आए दिन सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है.

stray animal on haldwani srteet
हल्द्वानी में आवारा पशु
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 12:12 PM IST

आवारा पशुओं की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम

हल्द्वानी: शहर के आम चौराहों पर आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी में सड़कों पर आवारा जानवरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं. हर गली चौराहे का यही हाल है. इन आवारा जानवरों के सड़क पर घूमने से काफी परेशानियां खड़ी हो गई हैं. आम जनता परेशान हो रही है तो एक बड़ा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक हजारों आवारा पशु तिकोनिया चौराहे से लेकर नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड और बरेली रोड तक घूमते रहते हैं.

पर्यटक भी होते हैं परेशान: नगर निगम की लापरवाही की वजह से पहाड़ों की तरफ जाने वाले पर्यटक और शहर के लोग काफी परेशान होते हैं. क्योंकि हल्द्वानी शहर के बाजारों में सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवर घूमते रहते हैं. इस कारण वहां आए दिन जाम लग जाता है. खासकर मंगल पड़ाव से लेकर मंडी, तिकोनिया चौराहे तक आवारा मवेशियों का अड्डा है, जो किसी भी समय बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है. दूरदराज से आने वाले पर्यटक भी कई बार इन आवारा जानवरों की वजह से घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

नगर निगम करता है नजरअंदाज: नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि, "आवारा पशुओं को पकड़कर हल्दूचौड़ स्थित एक गौशाला में भेजने की योजना पर विचार किया जा रहा है जो मार्च माह के अंत तक धरातल पर उतर जाएगी. इसके अलावा गौशाला में आवारा जानवरों के भरण पोषण से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने पर विचार किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: सेलाकुई में बनेगी हाईटेक गौशाला, 'श्रीकृष्ण की नगरी' जाएंगे देहरादून के अफसर

हल्द्वानी शहर में 20 से अधिक स्थान ऐसे बन चुके हैं, जहां आवारा जानवरों का बहुत आतंक है. लेकिन नगर निगम को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. कई बार आवारा पशुओं को लेकर बैठक भी हुई, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. नगर निगम के अधिकारी नगर निगम के एबीसी सेंटर में न तो इन आवारा जानवरों को रख पा रहे हैं ना ही इनकी कोई दूसरी व्यवस्था कर पा रहे हैं.

आवारा पशुओं की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम

हल्द्वानी: शहर के आम चौराहों पर आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी में सड़कों पर आवारा जानवरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं. हर गली चौराहे का यही हाल है. इन आवारा जानवरों के सड़क पर घूमने से काफी परेशानियां खड़ी हो गई हैं. आम जनता परेशान हो रही है तो एक बड़ा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक हजारों आवारा पशु तिकोनिया चौराहे से लेकर नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड और बरेली रोड तक घूमते रहते हैं.

पर्यटक भी होते हैं परेशान: नगर निगम की लापरवाही की वजह से पहाड़ों की तरफ जाने वाले पर्यटक और शहर के लोग काफी परेशान होते हैं. क्योंकि हल्द्वानी शहर के बाजारों में सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवर घूमते रहते हैं. इस कारण वहां आए दिन जाम लग जाता है. खासकर मंगल पड़ाव से लेकर मंडी, तिकोनिया चौराहे तक आवारा मवेशियों का अड्डा है, जो किसी भी समय बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है. दूरदराज से आने वाले पर्यटक भी कई बार इन आवारा जानवरों की वजह से घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

नगर निगम करता है नजरअंदाज: नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि, "आवारा पशुओं को पकड़कर हल्दूचौड़ स्थित एक गौशाला में भेजने की योजना पर विचार किया जा रहा है जो मार्च माह के अंत तक धरातल पर उतर जाएगी. इसके अलावा गौशाला में आवारा जानवरों के भरण पोषण से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने पर विचार किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: सेलाकुई में बनेगी हाईटेक गौशाला, 'श्रीकृष्ण की नगरी' जाएंगे देहरादून के अफसर

हल्द्वानी शहर में 20 से अधिक स्थान ऐसे बन चुके हैं, जहां आवारा जानवरों का बहुत आतंक है. लेकिन नगर निगम को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. कई बार आवारा पशुओं को लेकर बैठक भी हुई, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. नगर निगम के अधिकारी नगर निगम के एबीसी सेंटर में न तो इन आवारा जानवरों को रख पा रहे हैं ना ही इनकी कोई दूसरी व्यवस्था कर पा रहे हैं.

Last Updated : Mar 6, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.