हल्द्वानी: शहर के आम चौराहों पर आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी में सड़कों पर आवारा जानवरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं. हर गली चौराहे का यही हाल है. इन आवारा जानवरों के सड़क पर घूमने से काफी परेशानियां खड़ी हो गई हैं. आम जनता परेशान हो रही है तो एक बड़ा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक हजारों आवारा पशु तिकोनिया चौराहे से लेकर नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड और बरेली रोड तक घूमते रहते हैं.
पर्यटक भी होते हैं परेशान: नगर निगम की लापरवाही की वजह से पहाड़ों की तरफ जाने वाले पर्यटक और शहर के लोग काफी परेशान होते हैं. क्योंकि हल्द्वानी शहर के बाजारों में सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवर घूमते रहते हैं. इस कारण वहां आए दिन जाम लग जाता है. खासकर मंगल पड़ाव से लेकर मंडी, तिकोनिया चौराहे तक आवारा मवेशियों का अड्डा है, जो किसी भी समय बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है. दूरदराज से आने वाले पर्यटक भी कई बार इन आवारा जानवरों की वजह से घंटों जाम में फंसे रहते हैं.
नगर निगम करता है नजरअंदाज: नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि, "आवारा पशुओं को पकड़कर हल्दूचौड़ स्थित एक गौशाला में भेजने की योजना पर विचार किया जा रहा है जो मार्च माह के अंत तक धरातल पर उतर जाएगी. इसके अलावा गौशाला में आवारा जानवरों के भरण पोषण से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने पर विचार किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: सेलाकुई में बनेगी हाईटेक गौशाला, 'श्रीकृष्ण की नगरी' जाएंगे देहरादून के अफसर
हल्द्वानी शहर में 20 से अधिक स्थान ऐसे बन चुके हैं, जहां आवारा जानवरों का बहुत आतंक है. लेकिन नगर निगम को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. कई बार आवारा पशुओं को लेकर बैठक भी हुई, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. नगर निगम के अधिकारी नगर निगम के एबीसी सेंटर में न तो इन आवारा जानवरों को रख पा रहे हैं ना ही इनकी कोई दूसरी व्यवस्था कर पा रहे हैं.