हल्द्वानीः उत्तराखंड में पारंपरिक तरीके से बनाए जाने वाले हरेला पर्व की शुरुआत हो गई है. हरेला पर्व के मौके पर उत्तराखंड मंडी परिषद द्वारा रविवार को स्थानीय लोगों को 2,500 फलदार पौधों का वितरण किया गया. जिसका शुभारंभ नैनीताल सांसद अजय भट्ट और मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने किया.
बता दें कि 7 जुलाई से शुरू होकर यह पर्व 17 जुलाई तक मनाया जाएगा. हरेला के मौके पर जहां लोगों ने पारंपरिक रूप से पौधारोपण शुरू किया तो वहीं, मंडी परिषद ने इसकी शुरुआत करते हुए लोगों को ढाई हजार फलदार पौधे वितरण किए.
यह भी पढ़ेंःकांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, प्रशासन ने जारी किए ये दिशा-निर्देश
इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है. पर्यावरण बचेगा तो मनुष्य का जीवन भी बचेगा इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर बूथ पर 5-5 पौधे लगाने की बात कही है.
मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने कहा कि मंडी परिषद द्वारा प्रदेश के अंदर पहली बार किसानों की मांग पर उनके पसंद के फलदार वृक्ष बांटे जा रहे हैं, जिससे सभी को इसका लाभ मिल सकेगा. साथ ही मंडी परिषद ने इस बार पूरे प्रदेश में 20,000 फलदार पौधे बांटने का संकल्प लिया गया है.