ETV Bharat / state

हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों को ठीक कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे व्यापारी, प्रशासन को दिया 15 दिन का समय - Teacher death in Haldwani

Haldwani Trader warns administration कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में सड़कों की हालत देखकर व्यापारी और आम जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. प्रांतीय व्यापार मंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अंदर हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों की स्थिति नहीं सुधरी तो वो भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे. Haldwani news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 4:17 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में खस्ताहाल सड़कों ने इन दिनों सरकार और प्रशासन की फजीहत कर रखी है. हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़कों में गड्ढे होने की वजह से तीन दिन पहले एक शिक्षक की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले पर आज प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी प्रेस वार्ता कर प्रशासन को चेतावनी दी.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी शहर की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, जिनसे यहां के लोगों का चलना भी दूभर है. सड़कों में हो रखे इन गड्ढों की वजह से शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके कोई सुध लेने वाला नहीं है.
पढ़ें- ल्द्वानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, PWD को बारिश खत्म होने का इंतजार!

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का कहना है कि एक तरफ देश में मतदाता बढ़ाओ अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ मतदाता अपनी जान सड़क में बने गड्ढों में गवा रहे हैं. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि सड़क में बने गड्ढों की वजह से शिक्षक की जान गई है. ऐसे में संबंधित विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर हल्द्वानी शहर की सड़कों की हालत ठीक नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में खस्ताहाल सड़कों ने इन दिनों सरकार और प्रशासन की फजीहत कर रखी है. हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़कों में गड्ढे होने की वजह से तीन दिन पहले एक शिक्षक की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले पर आज प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी प्रेस वार्ता कर प्रशासन को चेतावनी दी.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी शहर की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, जिनसे यहां के लोगों का चलना भी दूभर है. सड़कों में हो रखे इन गड्ढों की वजह से शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके कोई सुध लेने वाला नहीं है.
पढ़ें- ल्द्वानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, PWD को बारिश खत्म होने का इंतजार!

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का कहना है कि एक तरफ देश में मतदाता बढ़ाओ अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ मतदाता अपनी जान सड़क में बने गड्ढों में गवा रहे हैं. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि सड़क में बने गड्ढों की वजह से शिक्षक की जान गई है. ऐसे में संबंधित विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर हल्द्वानी शहर की सड़कों की हालत ठीक नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.