हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में खस्ताहाल सड़कों ने इन दिनों सरकार और प्रशासन की फजीहत कर रखी है. हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़कों में गड्ढे होने की वजह से तीन दिन पहले एक शिक्षक की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले पर आज प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी प्रेस वार्ता कर प्रशासन को चेतावनी दी.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी शहर की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, जिनसे यहां के लोगों का चलना भी दूभर है. सड़कों में हो रखे इन गड्ढों की वजह से शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके कोई सुध लेने वाला नहीं है.
पढ़ें- हल्द्वानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, PWD को बारिश खत्म होने का इंतजार!
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का कहना है कि एक तरफ देश में मतदाता बढ़ाओ अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ मतदाता अपनी जान सड़क में बने गड्ढों में गवा रहे हैं. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि सड़क में बने गड्ढों की वजह से शिक्षक की जान गई है. ऐसे में संबंधित विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर हल्द्वानी शहर की सड़कों की हालत ठीक नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.