हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश के बाद व्यापारी अलग-अलग तरीके से धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों ने काला झंडा लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.
व्यापारियों ने उत्पीड़न करने का लगाया आरोप: बता दें कि व्यापारियों का आरोप है कि जिस जगह पर व्यापारी बैठे हुए हैं, वहां कई दशकों से अपना कारोबार करते आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन तुगलकी फरमान जारी कर उनको प्रताड़ित कर रहा है. जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड चौड़ीकरण का आदेश जारी कर दिया है. नैनीताल रोड दोनों तरफ करीब 24 मीटर चौड़ी होनी है. सड़क चौड़ी करने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम
दुकान तोड़े जाने के विरोध में उतरे व्यापारी: जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रही सरकारी संपत्तियों को तोड़कर व्यापारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दे चुका है. 15 जनवरी तक व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी जारी किए गए हैं. चौड़ीकरण के आड़े आ रहे करीब 70 दुकानों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने फरमान भी जारी कर दिया है. ऐसे में दुकान तोड़े जाने के विरोध में हल्द्वानी के व्यापारियों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप