ETV Bharat / state

अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, दी ये चेतावनी - Traders protest in haldwani

Traders protest in haldwani हल्द्वानी में आज व्यापारी काला झंडा लेकर सड़कों पर उतरे और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 8:50 PM IST

अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी

हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश के बाद व्यापारी अलग-अलग तरीके से धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों ने काला झंडा लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Traders protest  in haldwani
अतिक्रमण के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी

व्यापारियों ने उत्पीड़न करने का लगाया आरोप: बता दें कि व्यापारियों का आरोप है कि जिस जगह पर व्यापारी बैठे हुए हैं, वहां कई दशकों से अपना कारोबार करते आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन तुगलकी फरमान जारी कर उनको प्रताड़ित कर रहा है. जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड चौड़ीकरण का आदेश जारी कर दिया है. नैनीताल रोड दोनों तरफ करीब 24 मीटर चौड़ी होनी है. सड़क चौड़ी करने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

दुकान तोड़े जाने के विरोध में उतरे व्यापारी: जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रही सरकारी संपत्तियों को तोड़कर व्यापारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दे चुका है. 15 जनवरी तक व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी जारी किए गए हैं. चौड़ीकरण के आड़े आ रहे करीब 70 दुकानों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने फरमान भी जारी कर दिया है. ऐसे में दुकान तोड़े जाने के विरोध में हल्द्वानी के व्यापारियों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी

हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश के बाद व्यापारी अलग-अलग तरीके से धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों ने काला झंडा लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Traders protest  in haldwani
अतिक्रमण के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी

व्यापारियों ने उत्पीड़न करने का लगाया आरोप: बता दें कि व्यापारियों का आरोप है कि जिस जगह पर व्यापारी बैठे हुए हैं, वहां कई दशकों से अपना कारोबार करते आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन तुगलकी फरमान जारी कर उनको प्रताड़ित कर रहा है. जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड चौड़ीकरण का आदेश जारी कर दिया है. नैनीताल रोड दोनों तरफ करीब 24 मीटर चौड़ी होनी है. सड़क चौड़ी करने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

दुकान तोड़े जाने के विरोध में उतरे व्यापारी: जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रही सरकारी संपत्तियों को तोड़कर व्यापारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दे चुका है. 15 जनवरी तक व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी जारी किए गए हैं. चौड़ीकरण के आड़े आ रहे करीब 70 दुकानों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने फरमान भी जारी कर दिया है. ऐसे में दुकान तोड़े जाने के विरोध में हल्द्वानी के व्यापारियों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Last Updated : Jan 12, 2024, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.