हल्द्वानीः वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. इस मुहिम में व्यापारियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई है. उन्होंने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.
हल्द्वानी मंडी के आलू, फल, सब्जी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पहल करते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आर्थिक सहायता भेजी है. मंडी के व्यापारियों ने मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज शाह के माध्यम से पीएम केयर्स फंड के लिए ₹1,87,401 जबकि, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹41,100 का चेक सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः आर्थिक पैकेज: तीसरी किश्त में कृषि सेक्टर पर फोकस, CM बोले- किसानों होंगे खुशहाल
एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि मंडी समिति ने इससे पहले भी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया था. साथ ही जरूरतमंदों तक राशन भी पहुंचाया है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडी समिति के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने आर्थिक सहायता केंद्र और राज्य सरकार को भेजी है.