रामनगर: कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी तरह के कारोबार प्रभावित हुए हैं. वहीं कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोविड कर्फ्यू को समाप्त करने की मांग की है. इसके साथ ही व्यापारियों के साथ मिलकर कालाढूंगी एवं कोटाबाग से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचकर हाथ में थाली लेकर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा की अगुवाई में प्रदर्शन करने के दौरान व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि विगत डेढ़ माह से व्यापारी आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं. सरकार ने व्यापारियों के लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया है. कोरोना के बीच व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
पढे़ं- IBPS भर्ती 2021 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
राज्य सरकार को चेताया
उन्होंने कहा कि पहले लॉकडाउन और अब कोविड कर्फ्यू में अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. व्यापारियों को बिजली, पानी के बिल के साथ ही दुकानों का किराया भी देना पड़ रहा है. व्यापारियों ने इन समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मदों के बिल माफ करने की मांग की. उन्होंने ने कहा कि व्यापारी टैक्स देने के बाद अपने ही सामान को डर कर बेचने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पीड़ा को सरकार नहीं समझ रही है. उन्होंने कहा अगर ऐसा ही रहा तो इसको लेकर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.