हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी के व्यापारियों ने निजी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. व्यापारियों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने और मरीजों से मनमाना रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. हल्द्वानी के व्यापारी राकेश गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर 5 मई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लेकिन इलाज के दौरान लापरवाही की गई. मरीज की हालत बिगड़ने पर 23 मई को दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया गया. जिसके बाद मरीज को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 24 मई की सुबह मरीज की मौत हो जाती है. वहीं 24 मई को हल्द्वानी वाले निजी अस्पताल से महिला के पति को फोन आता है. जिसमें कहा जाता है कि आपका मरीज 24 मई को भी उनके अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ेंः परिवहन व्यवसायियों का सब्र टूटा, विधानसभा अध्यक्ष को नजरबंद करने की दी चेतावनी
इसके एवज में आपका करीब ₹2500 भुगतान बकाया है. पीड़ित राकेश गुप्ता का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत 24 मई की सुबह दिल्ली के अस्पताल में होती है. लेकिन हल्द्वानी के अस्पताल प्रशासन ने फर्जी बिल बनाकर उनसे पैसे वसूलने का काम किया.
जांच के आधार पर कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी