रामनगर: कल से रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन में ट्री हाउस में पर्यटक रात्रि विश्राम (Night stay in tree house) का लुप्त उठा पाएंगे. 13 दिसंबर को हेड ऑफ फॉरेस्ट विनोद कुमार सिंघल (Head of Forest Vinod Kumar Singhal) फाटो जोन में ट्री-हाउस का लोकार्पण (Inauguration of tree house in photo zone) करेंगे. ट्री-हाउस के लोकार्पण से पहले बुकिंग शुरू हो गई है.
डीएफओ प्रकाश आर्या (DFO Prakash Arya) ने बताया हमारे द्वारा पेड़ के ऊपर ट्री-हाउस बनाया गया है. जिसमें बेहद आकर्षक कमरे हैं. ट्री-हाउस में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. ट्री-हाउस से पर्यटक प्रकृति को नजदीक से निहार सकेंगे. उसके साथ ही जंगल एवं जैव विविधता का लुप्त उठा सकेंगे. उन्होंने बताया ट्री हाउस को एक विशालकाय पेड़ पर बनाया गया है. जिसमें लकड़ी और बांस का प्रयोग किया गया है. जिसमें सैलानी सीढ़ियां चढ़कर ट्री-हाउस में जाएंगे. वन विभाग की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी.
पढे़ं- छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, धरने पर बैठे स्टूडेंट
उन्होंने बताया ट्री-हाउस का किराया 4 हजार प्रति रात का रखा गया है. इसमें हाउस कीपिंग और खाने-पीने की व्यवस्था अतिरिक्त रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया हमारा फाटो में बने रेस्ट हाउस में दो कमरे और हैं. उन कमरों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.उन दो कमरों में भी पर्यटक रात्रि विश्राम का लुप्त उठा सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया अभी फाटो जोन में एक ही ट्री-हाउस है. इसके अलावा दो और ट्री हाउस और बनाने की प्लानिंग है.
पढे़ं- उत्तरकाशी में रोमांच का सफर जानलेवा! हिमाचल के छितकुल ट्रेक पर लगी रोक
प्रकाश आर्या ने कहा कि कैंपस में कुछ पुरानी चौकियां भी हैं, जिनको रेनोवेट कर पर्यटकों के ठहरने योग्य बनाया जा रहा है. कुछ दिनों बाद पर्यटकों के रुकने के लिए 10 कमरों की सुविधा हम शुरू कर देंगे. बता दें ट्री-हाउस के लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी है. अभी पर्यटक मैन्युअल तरीके से तराई पश्चिमी के ऑफिस में ही विभाग द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम में आकर बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही ये सुविधा ऑनलाइन हो जाएगी.