ETV Bharat / state

पर्यटन दिवस पर गुलजार हुई सरोवर नगरी, छात्रों के लिए किया गया ट्रेकिंग का आयोजन - tourists started reaching Nainital

नैनीताल में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ट्रेकिंग का आयोजन किया गया. वहीं, आज छुट्टी का दिन होने के चलते आसपास के क्षेत्रों के पर्यटकों ने नैनीताल का रुख किया. जिससे वीरान पड़े पर्यटक स्थल फिर से गुलजार होने लगे हैं.

tourists-started-reaching-nainital
पर्यटन दिवस पर पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:09 PM IST

नैनीताल: कोरोना काल के बाद नियमों में मिली छूट के बाद अब सरोवर नगरी की रौनक लौटने लगी है. अब पर्यटकों ने नैनीताल की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे वीरान हुए पर्यटक स्थल अब गुलजार होने लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर बात अगर पर्यटन दिवस की करें तो इसे लेकर भी यहां छात्रों में खासा उत्साह देखा गया. पर्यटन दिवस के मौके पर आज पर्यटन विभाग ने 10 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए ट्रेकिंग का आयोजन किया. जिसमें नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के करीब 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

छात्रों के लिए किया गया ट्रेकिंग का आयोजन.

गुलजार होने लगी सरोवर नगरी

नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख करने लगे हैं. जिससे वीरान हो चुके पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद के बाद अब छोटे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. नैनीताल में आज रविवार की छुट्टी होने के चलते आसपास के शहरों हल्द्वानी, रामनगर, बाजपुर, उधम सिंह नगर से कई पर्यटक नैनीताल पहुंचे. इन पर्यटकों ने नैनीताल पहुंचकर जमकर मस्ती की.

पढ़ें- उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा


पर्यटन दिवस पर ट्रेकिंग का आयोजन
नैनीताल में पर्यटन दिवस पर आयोजित की गई ट्रेकिंग का शुभारंभ नैनीताल के सीडीओ नरेंद्र भंडारी, एसडीएम विनोद कुमार और जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने संयुक्त रूप से किया गया.नैनीताल में आयोजित हुई इस ट्रेकिंग प्रतियोगिता की थीम सेव गर्ल चाइल्ड रखी गई. जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नैनीताल के टांकी बैंड से शुरू हुई ट्रेकिंग नैनीताल की सबसे ऊंची पहाड़ी चाइना पीक होते हुए नैनीताल के अंतिम छोर किलबरी पहुंची. जहां इस ट्रेकिंग अभियान का समापन किया गया. ट्रेकिंग के दौरान छात्रों ने करीब 8 किलोमीटर का सफर तय किया.

पढ़ें- उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा

वहीं, ट्रेकिंग के दौरान छात्रों ने नैनीताल के सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित नैनी पीक के जंगलों, बायोडायवर्सिटी, बर्ड कंजर्वेशन, बर्ड वॉचिंग का लुफ्त उठाया. जबकि, कई स्थानों पर छात्रों को जंगली जानवर जैसे घुरड़, काकड़, सिराउ के दीदार भी हुए.

नैनीताल: कोरोना काल के बाद नियमों में मिली छूट के बाद अब सरोवर नगरी की रौनक लौटने लगी है. अब पर्यटकों ने नैनीताल की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे वीरान हुए पर्यटक स्थल अब गुलजार होने लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर बात अगर पर्यटन दिवस की करें तो इसे लेकर भी यहां छात्रों में खासा उत्साह देखा गया. पर्यटन दिवस के मौके पर आज पर्यटन विभाग ने 10 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए ट्रेकिंग का आयोजन किया. जिसमें नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के करीब 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

छात्रों के लिए किया गया ट्रेकिंग का आयोजन.

गुलजार होने लगी सरोवर नगरी

नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख करने लगे हैं. जिससे वीरान हो चुके पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद के बाद अब छोटे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. नैनीताल में आज रविवार की छुट्टी होने के चलते आसपास के शहरों हल्द्वानी, रामनगर, बाजपुर, उधम सिंह नगर से कई पर्यटक नैनीताल पहुंचे. इन पर्यटकों ने नैनीताल पहुंचकर जमकर मस्ती की.

पढ़ें- उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा


पर्यटन दिवस पर ट्रेकिंग का आयोजन
नैनीताल में पर्यटन दिवस पर आयोजित की गई ट्रेकिंग का शुभारंभ नैनीताल के सीडीओ नरेंद्र भंडारी, एसडीएम विनोद कुमार और जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने संयुक्त रूप से किया गया.नैनीताल में आयोजित हुई इस ट्रेकिंग प्रतियोगिता की थीम सेव गर्ल चाइल्ड रखी गई. जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नैनीताल के टांकी बैंड से शुरू हुई ट्रेकिंग नैनीताल की सबसे ऊंची पहाड़ी चाइना पीक होते हुए नैनीताल के अंतिम छोर किलबरी पहुंची. जहां इस ट्रेकिंग अभियान का समापन किया गया. ट्रेकिंग के दौरान छात्रों ने करीब 8 किलोमीटर का सफर तय किया.

पढ़ें- उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा

वहीं, ट्रेकिंग के दौरान छात्रों ने नैनीताल के सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित नैनी पीक के जंगलों, बायोडायवर्सिटी, बर्ड कंजर्वेशन, बर्ड वॉचिंग का लुफ्त उठाया. जबकि, कई स्थानों पर छात्रों को जंगली जानवर जैसे घुरड़, काकड़, सिराउ के दीदार भी हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.