ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक को पीटा, चाकू मारकर किया घायल - हरियाणा के पर्यटकों की कॉर्बेट पार्क में मारपीट

कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक के साथ मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

gypsy driver
gypsy driver
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:19 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक के साथ मारपीट की. साथ ही चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित चालक ने बताया कि उसने पर्यटकों को जंगल में उतरने से मना किया था. इससे गुस्साए पर्यटकों ने उस पर चाकू से हमला किया.

बता दें कि, रामनगर के एक निजी रिसॉर्ट में रह रहे हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक अजीम के साथ मारपीट कर उसे चाकू से घायल कर दिया. मंगलवार देर शाम हरियाणा के कुछ पर्यटक जिप्सी चालक अजीम की जिप्सी में बैठकर रामनगर वन विभाग के सीताबनी जोन भंडारपानी घूमने गए थे. जहां पर्यटकों ने चालक अजीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अजीम ने पर्यटकों को जंगल में उतरने से मना किया था. इससे गुस्साए पर्यटकों ने अजीम पर हमला कर दिया.
पढ़ें: रामनगर में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, खौफजदा लोग

अजीम ने बताया कि पर्यटकों ने उससे जिप्सी रोकने और जंगल में उतरने को कहा था. उसने पर्यटकों से कहा कि यह वन अधिनियम के तहत सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर आला अधिकारियों को पता चलेगा तो उसकी जिप्सी के साथ उसपर भी कार्रवाई होगी. इसलिए अजीम ने पर्यटकों से जिप्सी से नीचे न उतरने का अनुरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर पर्यटकों ने अजीम के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिप्सी चालक का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिप्सी चालक अजीम के साथ कुछ हरियाणा के पर्यटकों द्वारा मारपीट की गई थी. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक के साथ मारपीट की. साथ ही चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित चालक ने बताया कि उसने पर्यटकों को जंगल में उतरने से मना किया था. इससे गुस्साए पर्यटकों ने उस पर चाकू से हमला किया.

बता दें कि, रामनगर के एक निजी रिसॉर्ट में रह रहे हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक अजीम के साथ मारपीट कर उसे चाकू से घायल कर दिया. मंगलवार देर शाम हरियाणा के कुछ पर्यटक जिप्सी चालक अजीम की जिप्सी में बैठकर रामनगर वन विभाग के सीताबनी जोन भंडारपानी घूमने गए थे. जहां पर्यटकों ने चालक अजीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अजीम ने पर्यटकों को जंगल में उतरने से मना किया था. इससे गुस्साए पर्यटकों ने अजीम पर हमला कर दिया.
पढ़ें: रामनगर में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, खौफजदा लोग

अजीम ने बताया कि पर्यटकों ने उससे जिप्सी रोकने और जंगल में उतरने को कहा था. उसने पर्यटकों से कहा कि यह वन अधिनियम के तहत सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर आला अधिकारियों को पता चलेगा तो उसकी जिप्सी के साथ उसपर भी कार्रवाई होगी. इसलिए अजीम ने पर्यटकों से जिप्सी से नीचे न उतरने का अनुरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर पर्यटकों ने अजीम के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिप्सी चालक का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिप्सी चालक अजीम के साथ कुछ हरियाणा के पर्यटकों द्वारा मारपीट की गई थी. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.