नैनीतालः नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पर्यटकों की आमद से नैनीताल के अधिकांश होटल पूरी तरह से फूल हो गए हैं. पर्यटक नैनीताल के केव गार्डन (caves garden nainital) की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. गार्डन प्रशासन के मुताबिक, क्रिसमस से पहले 300 से 400 पर्यटक ही यहां पहुंचते थे लेकिन अब 800 से 1000 पर्यटक हर रोज केव गार्डन में लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. पर्यटक नैनीताल की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए देशभर के शहरों से यहां पहुंचने लगे हैं. पर्यटकों का नैनीताल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केव गार्डन पर तांता लगना शुरू हो गया है. पर्यटक यहां की पैंथर केव, टाइगर केव, पोक्युपाइन केव समेत यहां के सुंदर स्थल की ओर ज्यादा भ्रमण कर रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक हिमालय दर्शन, नैनी झील, बॉटनिकल गार्डन समेत आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर रहा है. पर्यटकों की आमद से नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: ओमीक्रोन की दस्तक से मायूस पर्यटन व्यवसाई, 20% भी नहीं हुई प्री बुकिंग
होटल एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय बिष्ट बताते हैं कि क्रिसमस और नए साल के दौरान होने वाले वीकेंड पर करीब 50 से 80 % तक होटल फुल हो चुके हैं. सभी कारोबारियों को नए साल के मौके पर बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद है. दूसरी तरफ पर्यटकों की आमद के बाद नैनीताल के छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं.