हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में इन दिनों शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए मवेशी भी आग का सहारा ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी में देखने को मिला. जहां सुबह कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान कुछ आवारा मवेशी भी कांपते हुए आग के पास पहुंच गए और वहीं खड़े होकर आग सेंकने लगे. इस दरमियान आवारा पशु कांपते हुए देखाई दिए और आग सेंक रहे लोगों के बीच आकर खड़े हो गए.
हल्द्वानी में राहगीरों को ठंड से राहत पाने के लिए जलाई आग को इंसान के साथ-साथ जानवर भी सेंक रहे हैं.जानवर आग को देखकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. शहर में कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान आवारा पशु भी वहां पर आकर अपनी जगह बना कर आग सेंकते दिखाई दिए. जब तक ठंड दूर नहीं हो रही हैं, अलाव के पास ही डटे रह रहे हैं. शहर में ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. यहां तक की ठंड से बचने के लिए लोग चाय और गरम सूप का सहारा ले रहे हैं. हल्द्वानी नगर निगम और नगर पंचायतों द्वारा जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.
लेकिन ठंड इतनी है कि नगर निगम और नगर पंचायत की व्यवस्था भी नाकाफी दिखाई दे रही है. शाम के समय निगम द्वारा लकड़ी की व्यवस्था तो कर दी जा रही है, लेकिन दिन में लोग अपनी व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ठंड के सीजन में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरे में निरीक्षण कर खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरण और रैन बसेरे तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा है.
वहीं जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन और नगर निकायों को निर्देशित किया गया है. नगर निकाय जहां जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन को जरूरतमंदों को गर्म कंबल बांटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रैन बसेरा भी बनाए गए हैं. जिससे अगर कोई ठंड में बाहर सो रहा है तो उसको रैन बसेरे में रखा जा सके.