ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, एक को आईं चोट - वन विभाग रामनगर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी रेंज में एक बाघिन ने तीन युवक पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक के कंधे पर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

tigress-attacked-three-men
बाघिन का हमला
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:28 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर बाघिन ने हमला कर दिया. किसी तरह शोर मचाकर तीनों युवकों ने भागकर जान बचाई. इस दौरान एक युवक के कंधे पर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी रेंज में एक बाघिन ने तीन युवक पर हमला कर दिया. घटना तब की है जब तीनों युवक लकड़ी बीनने गए हुए थे. बता दें कि रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी फरमान अपने दो दोस्तों के साथ कोटद्वार रोड स्थित बिजरानी के जंगल में घर के लिए सूखी जालौन की लकड़ी बीनने गया था. इसी दौरान जंगलों से निकलकर एक बाघिन अपने बच्चों के साथ कोटद्वार रोड के समीप पहुंच गई. लकड़ी बीनते हुए अचानक बाघिन ने फरमान पर हमला कर दिया.

पढ़ें: धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक

आनन-फानन में किसी तरह शोर मचाने के साथ ही फरमान और उसके दोनों दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई. जान बचाकर भागन समय फरमान के कंधे पर चोट आ गई. फरमान को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन कर्मियों को भी भेजा गया है और क्षेत्र के लोगों से जंगलों में न जाने की अपील की गई है.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर बाघिन ने हमला कर दिया. किसी तरह शोर मचाकर तीनों युवकों ने भागकर जान बचाई. इस दौरान एक युवक के कंधे पर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी रेंज में एक बाघिन ने तीन युवक पर हमला कर दिया. घटना तब की है जब तीनों युवक लकड़ी बीनने गए हुए थे. बता दें कि रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी फरमान अपने दो दोस्तों के साथ कोटद्वार रोड स्थित बिजरानी के जंगल में घर के लिए सूखी जालौन की लकड़ी बीनने गया था. इसी दौरान जंगलों से निकलकर एक बाघिन अपने बच्चों के साथ कोटद्वार रोड के समीप पहुंच गई. लकड़ी बीनते हुए अचानक बाघिन ने फरमान पर हमला कर दिया.

पढ़ें: धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक

आनन-फानन में किसी तरह शोर मचाने के साथ ही फरमान और उसके दोनों दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई. जान बचाकर भागन समय फरमान के कंधे पर चोट आ गई. फरमान को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन कर्मियों को भी भेजा गया है और क्षेत्र के लोगों से जंगलों में न जाने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.