ETV Bharat / state

रामनगर के आमडंडा में बाघों की चहलकदमी, दहशत में लोग - रामनगर वन विभाग न्यूज

Movement of tigers seen in populated area रामनगर में बिजरानी रेंज के आमडंडा क्षेत्र में जंगल से निकलकर 2 बाघ आबादी की तरफ आ गए हैं. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बहरहाल वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है और लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:55 PM IST

रामनगर के आमडंडा में बाघों की चहलकदमी

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत आने वाले आमडंडा क्षेत्र में आज शाम दो बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और बाघों को भगाने का प्रयास किया गया.

टीम पहुंचने से पहले जंगल की ओर भाग गए बाघ: बताया जा रहा है कि इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों द्वारा दोनों बाघों की चहलकदमी देखी गई है. सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट पार्क के रेंज अधिकारी बिंदर पाल के नेतृत्व में टीम आमडंडा क्षेत्र के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक बाघ नेशनल हाईवे 309 से वापस जंगल की ओर चले गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने पटाखे और बमों का इस्तेमाल करते हुए दोनों बाघों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया.

ये भी पढें: जल्द ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी में शिफ्ट किया जाएगा चौथा बाघ, वन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह: वहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि 2 बाघ इस क्षेत्र में देखे गए हैं. सूचना मिलने के बाद हमारे द्वारा तुरंत ही इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ-साथ वॉक पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि लोग अंधेरे में पैदल न चलें.
ये भी पढें: खटीमा में घास लेने जंगल गए शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, अबतक सुरई रेंज में 6 लोग हो चुके टाइगर का शिकार

रामनगर के आमडंडा में बाघों की चहलकदमी

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत आने वाले आमडंडा क्षेत्र में आज शाम दो बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और बाघों को भगाने का प्रयास किया गया.

टीम पहुंचने से पहले जंगल की ओर भाग गए बाघ: बताया जा रहा है कि इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों द्वारा दोनों बाघों की चहलकदमी देखी गई है. सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट पार्क के रेंज अधिकारी बिंदर पाल के नेतृत्व में टीम आमडंडा क्षेत्र के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक बाघ नेशनल हाईवे 309 से वापस जंगल की ओर चले गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने पटाखे और बमों का इस्तेमाल करते हुए दोनों बाघों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया.

ये भी पढें: जल्द ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी में शिफ्ट किया जाएगा चौथा बाघ, वन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह: वहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि 2 बाघ इस क्षेत्र में देखे गए हैं. सूचना मिलने के बाद हमारे द्वारा तुरंत ही इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ-साथ वॉक पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि लोग अंधेरे में पैदल न चलें.
ये भी पढें: खटीमा में घास लेने जंगल गए शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, अबतक सुरई रेंज में 6 लोग हो चुके टाइगर का शिकार

Last Updated : Sep 6, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.