हल्द्वानी: मंगलपड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला शिक्षक से परेशानियां दूर करने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है. ठगों ने उसको सम्मोहित कर उसकी चार सोने की चूड़ियां और दो सोने की अंगूठी ठग लीं. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
मुनगली गार्डन निवासी शांति राजौरिया ने बताया कि वह बीती 29 जुलाई की दोपहर अपने स्कूल से घर वापस आ रही थीं. इस दौरान दो युवक उन्हें भोलानाथ गार्डन के पास मिले. उसे रोककर कहा कि उसके ऊपर बहुत परेशानियां हैं. परेशानियों का क्या कारण है इसका वह उपाय बताएंगे.
युवकों की बातों से शिक्षिका उनके झांसे में आ गई. जिसके बाद उन्होंने उसको सम्मोहित कर लिया और हाथ में पहनी सोने की चार चूड़ियां, दो अंगूठी उतरवाकर एक रूमाल में रख दीं. युवकों ने कहा कि वह उसे थैले में रख ले और घर जाकर ही खोले, जिसके बाद उसकी समस्या दूर हो जाएगी.
शिक्षिका जब घर पहुंची और रुमाल खोलकर देखा तो पत्थर और प्लास्टिक की चूड़ियां रखी हुई थीं, जिसके बाद उसके होश उड़ गए. महिला का कहना है कि उसके पति की कुछ समय पूर्व ही मृत्यु हुई है, जिसके चलते वो सदमे में है और इसी कारण ठगों के चंगुल में फंस गई.
पढ़ें: देहरादून के हॉस्टल में बिजनौर की युवती ने की आत्महत्या, फार्मा कंपनी में करती थी काम
वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि शिक्षिका की शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है.