हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने स्कूल गई नाबालिग छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है. तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
पीड़िता की महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनकी बेटी स्कूल गई थी. इस दौरान तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर कार से काठगोदाम ले गए. जहां विकास उर्फ लल्ला नाम के युवक ने एक होटल में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद विकास ने छात्रा को उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में अपनी बहन के घर ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग को वहां छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें: चमोली ग्लेशियर हादसा: आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लौटे CM, साझा की हर छोटी-बड़ी जानकारी
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि छात्रा दिनेशपुर में है, जिसके बाद परिजन अगले दिन उसको लेने दिनेशपुर पहुंचे और नाबालिग को लेकर हल्द्वानी वापस आ गए. इसके बाद नाबालिग छात्रा ने आप बीती घटना की अपने परिजनों को बताई,. जिसके बाद छात्रा पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंच कर तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.
ये भी पढ़ें: चमोली आपदा: हरियाणा CM मनोहर लाल ने बाबा केदार से सबकी कुशलता की कामना
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीन में से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से तीनों अपराधियों की धर पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्दी ही तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.