ETV Bharat / state

लापरवाही पर सख्त हुआ परिवहन निगम, तीन ट्रैफिक निरीक्षक समेत 5 निलंबित - हल्द्वानी रोडवेज लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने डयूटी में लापरवाही करने पर तीन यातायात निरीक्षक व दो यातायात अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी किए हैं.

roadways-haldwani
roadways-haldwani
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:34 AM IST

हल्द्वानीः रामनगर परिवहन डिपो के चालक परिचालक का दिल्ली से रामनगर 35 यात्रियों को फर्जी टिकट पर लाए जाने के मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने डयूटी में लापरवाही करने पर तीन यातायात निरीक्षक व दो यातायात अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी किए हैं. जबकि सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा है. जिसके बाद से परिवहन निगम में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो के बस संख्या यूके 07 पीए-4265 दिल्ली से रामनगर आते हुए चेकिंग के दौरान बस में 35 यात्री बिना टिकट पाए गए थे. जिसमें परिचालक द्वारा यात्रियों को फर्जी टिकट दिए गए थे. जिसके बाद बस पर तैनात विशेष श्रेणी परिचालक गौरव रघुवंशी तथा चालक अरविंद कुमार को तत्काल वाहन से ऑफ रोड कर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए जारी कर दिए गए थे.

पढ़ेंः 3,76,000 श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर लगाई आस्था की डुबकी

ऐसे में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्ग पर चेकिंग में लापरवाही बरतने पर रामनगर डिपो के यातायात निरीक्षक आनंद कुमार, सहायक यातायात निरीक्षक नरेन्द्र राम व तरसेम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नैनीताल मंडल में तैनात यातायात अधीक्षक अनिल सैनी तथा नरेन्द्र सिंह बिष्ट को भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रामनगर डिपो में तैनात सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा है.

हल्द्वानीः रामनगर परिवहन डिपो के चालक परिचालक का दिल्ली से रामनगर 35 यात्रियों को फर्जी टिकट पर लाए जाने के मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने डयूटी में लापरवाही करने पर तीन यातायात निरीक्षक व दो यातायात अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी किए हैं. जबकि सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा है. जिसके बाद से परिवहन निगम में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो के बस संख्या यूके 07 पीए-4265 दिल्ली से रामनगर आते हुए चेकिंग के दौरान बस में 35 यात्री बिना टिकट पाए गए थे. जिसमें परिचालक द्वारा यात्रियों को फर्जी टिकट दिए गए थे. जिसके बाद बस पर तैनात विशेष श्रेणी परिचालक गौरव रघुवंशी तथा चालक अरविंद कुमार को तत्काल वाहन से ऑफ रोड कर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए जारी कर दिए गए थे.

पढ़ेंः 3,76,000 श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर लगाई आस्था की डुबकी

ऐसे में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्ग पर चेकिंग में लापरवाही बरतने पर रामनगर डिपो के यातायात निरीक्षक आनंद कुमार, सहायक यातायात निरीक्षक नरेन्द्र राम व तरसेम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नैनीताल मंडल में तैनात यातायात अधीक्षक अनिल सैनी तथा नरेन्द्र सिंह बिष्ट को भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रामनगर डिपो में तैनात सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.