रामनगर: नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर स्मैक तस्करों पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर रामनगर कोतवाली पुलिस लगातार स्मैक तस्करों को पकड़ रही है. लेकिन अब तक पुलिस को छोटे-मोटे स्मैक तस्करों को ही पकड़ने में सफलता मिली है. मुख्य स्मैक तस्कर को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है.
चेकिंग के दौरान रामनगर के लखनपुर क्षेत्र में एक अल्टो गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों के संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने अल्टो कार को रोका. कार में बैठे तीन युवक हड़बड़ा गए. पुलिस ने अल्टो कार की चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने अल्टो कार में रखे एक टिफिन बॉक्स में से 2.60 ग्राम स्मैक बरामद की है.
पढ़ें: 55 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, केस दर्ज
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.