नैनीतालः मंगोली क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के मंगोली में देर रात एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कार हादसे की सूचना मंगोली पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के गुब्बारे में हुआ ब्लास्ट, तीन छात्र गंभीर रूप से घायल
घायलों को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि, एक मामूली रूप से घायल का नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मंगोली चौकी क्षेत्र के एसएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायल मंगोली के थापाला गांव के रहने वाले हैं. जो देर शाम नैनीताल से अपने गांव को लौट रहे थे. तभी ब्रेक फेल होने की वजह से कार करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें तीनों लोग घायल हो गए हैं.