नैनीतालः उत्तराखंड के 3 आईपीएस अधिकारी देश के 50 टॉप अधिकारियों में शामिल हो गए हैं. जिसमें एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और तृप्ति भट्ट शामिल हैं. जिन्होंने उत्तराखंड का नाम एक बार फिर से देश में बढ़ाया है.
दरअसल, फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट 2021 सर्वे के तहत देश के 50 अधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्य क्राईम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर किए गए कार्यों को वार्षिक सर्वे में परखा गया. जिसमें उत्तराखंड के तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हुए हैं. वहीं, यह सम्मान मिलने पर पुलिस महकमे में खुशी की लहर है.
टॉप 50 अधिकारियों में शामिल देवभूमि के आईपीएस अधिकारी-
- प्रीति प्रियदर्शनी, एसएसपी, नैनीताल.
- डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी, हरिद्वार.
- तृप्ति भट्ट, एसएसपी, टिहरी गढ़वाल.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक और कदम, जल्द ही जवानों को मिलेंगे हाईटेक शॉर्ट वेपन
फेम इंडिया मैगजीन की ओर से उत्तराखंड के दिन 3 पुलिस अधिकारियों को सम्मान दिया गया है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने कार्य को प्राथमिकता से लिया और उनका उद्देश्य युवा में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार को रोकना है. साथ ही अपराध पर त्वरित नियंत्रण लगाना है. वहीं, उन्होंने यह सम्मान मिलने खुशी जताई है.