ETV Bharat / state

रमजान में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील, घर तक पहुंचाया जाएगा सामान

जिलाधिकारी सविन बंसल ने रमजान को देखते हुए हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. इस दौरान लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे.

nainital police in lockdown
रमजान के मद्देनजर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ढील.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:57 AM IST

नैनीताल: लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी के चलते उन्होंने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रमजान के मद्देनजर हल्द्वानी के वनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में 3 घंटे की छूट और लोगों तक अति आवश्यक सामान पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.

कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खोली जाएंगी. हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन रमजान को देखते हुए यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें. प्रशासन को निर्देशित किया है कि फल, सब्जी, राशन, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें. साथ ही दो पहिया वाहन पर केवल एक सवारी ही बैठे. कहीं पर भी भीड़-भाड़ इकट्ठा न करें. कोई व्यक्ति अगर इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल: लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी के चलते उन्होंने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रमजान के मद्देनजर हल्द्वानी के वनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में 3 घंटे की छूट और लोगों तक अति आवश्यक सामान पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.

कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खोली जाएंगी. हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन रमजान को देखते हुए यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें. प्रशासन को निर्देशित किया है कि फल, सब्जी, राशन, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें. साथ ही दो पहिया वाहन पर केवल एक सवारी ही बैठे. कहीं पर भी भीड़-भाड़ इकट्ठा न करें. कोई व्यक्ति अगर इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.