ETV Bharat / state

कोटाबाग में किसानों के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम, आरोपी शिक्षक की नियुक्ति को लेकर विरोध - Farmer Savitri Garjola

कोटाबाग में एक निजी फांडेशन की ओर से महिला किसानों को खेती करने के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, कोटोबाग में 13 नवंबर को खुदकुशी करने वाले छात्रे के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पुनः तैनाती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Three days training program for farmers
Three days training program for farmers
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:18 PM IST

कोटाबाग: नैनीताल जनपद के कोटाबाग में एक निजी संस्था लगातार 5 सालों से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में गरीब किसानों व महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं का संचालन कर रही है. इसी क्रम में महिला, किसानों को कोटाबाग ब्लॉक के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पवलगढ़-मनकंठपुर गांव में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 किसान महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यक्रम प्रशिक्षक व महिला किसान में अग्रणी रहीं सावित्री गरजौला ने महिला किसानों को जैविक खेती के साथ कंपोजिट खाद बनाने, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन व पशुपालन की भी जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दी गई.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन: कोटाबाग के राजकीय इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र मनदीप सिंह की खुदकुशी के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोटाबाग में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के आरोपी शिक्षक भवतोष भट्ट की विद्यालय में वापसी होने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया.

पढ़ें- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जागरूकता रथ को किया रवाना

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की नियुक्ति की जाए. अगर आरोपी शिक्षक की इस विद्यालय में पुनः वापसी होती है, तो वह धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. मृतक छात्र मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी ने कहा कि उनका छोटा बेटा संदीप नेगी भी इसी विद्यालय में 11वीं में शिक्षा ग्रहण कर रहा है. अगर आोरपी शिक्षक की वापसी होती है, तो वो भी मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो सकता है, इसीलिए इस विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की नियुक्ति की मांग की.

बता दें, 13 नवंबर को कोटाबाग में 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक छात्र के पिता ने 19 नवंबर को एनसीसी अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा कि शिक्षक के चलते ही उनके बेटे ने आत्महत्या की है. हालांकि, नैनीताल हाईकोर्ट ने कोटाबाग राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) में तैनात एनसीसी के अध्यापक भवतोष भट्ट को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस मामले में हाईकोर्ट राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के लिए कहा है.

कोटाबाग: नैनीताल जनपद के कोटाबाग में एक निजी संस्था लगातार 5 सालों से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में गरीब किसानों व महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं का संचालन कर रही है. इसी क्रम में महिला, किसानों को कोटाबाग ब्लॉक के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पवलगढ़-मनकंठपुर गांव में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 किसान महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यक्रम प्रशिक्षक व महिला किसान में अग्रणी रहीं सावित्री गरजौला ने महिला किसानों को जैविक खेती के साथ कंपोजिट खाद बनाने, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन व पशुपालन की भी जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दी गई.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन: कोटाबाग के राजकीय इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र मनदीप सिंह की खुदकुशी के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोटाबाग में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के आरोपी शिक्षक भवतोष भट्ट की विद्यालय में वापसी होने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया.

पढ़ें- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जागरूकता रथ को किया रवाना

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की नियुक्ति की जाए. अगर आरोपी शिक्षक की इस विद्यालय में पुनः वापसी होती है, तो वह धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. मृतक छात्र मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी ने कहा कि उनका छोटा बेटा संदीप नेगी भी इसी विद्यालय में 11वीं में शिक्षा ग्रहण कर रहा है. अगर आोरपी शिक्षक की वापसी होती है, तो वो भी मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो सकता है, इसीलिए इस विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की नियुक्ति की मांग की.

बता दें, 13 नवंबर को कोटाबाग में 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक छात्र के पिता ने 19 नवंबर को एनसीसी अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा कि शिक्षक के चलते ही उनके बेटे ने आत्महत्या की है. हालांकि, नैनीताल हाईकोर्ट ने कोटाबाग राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) में तैनात एनसीसी के अध्यापक भवतोष भट्ट को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस मामले में हाईकोर्ट राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.