ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आज से संघ का तीन दिवसीय मंथन, सात बिंदुओं पर भागवत करेंगे चर्चा

हल्द्वानी में आज से आरएसएस का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करने संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद हल्द्वानी आए हैं. इसमें प्रमुख रूप से सात गतिविधियों पर मंथन होगा. मुख्य एजेंडा समाज और देश में विषमता फैलाने वाली गतिविधियों को कैसे रोका जाए होगा. इसके साथ ही धर्म जागरण पर भी चर्चा होगी.

haldwani
आरएसएस चीफ मोहन भागवत
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:06 AM IST

हल्द्वानी: आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. मोहन भागवत खुद प्रांतीय पदाधिकारियों और संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चर्चा करेंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस चीफ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसमें प्रदेश की वर्तमान राजनीति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

आरएसएस चीफ का कार्यक्रम: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सात गतिविधियों में मुख्य रूप से समाज के आचरण में बदलाव, देश का सर्वांगीण विकास करना, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, गौसेवा, ग्राम विकास, कुटुंबा प्रबोधन, धर्मजागरण गतिविधि पर चर्चा की जाएगी. संघ की गतिविधि का उद्देश्य भेदभाव रहित समाज की रचना तैयार करना. विषमता फैलाने वाली घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास करना रहेगा. आज 9 अक्टूबर को प्रांत कार्यकारिणी के सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे. इसके अलावा 10 अक्टूबर को संघ परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 11 अक्टूबर को शहर के संघ संचालकों के साथ बैठक करेंगे.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत.

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री को बदला था. लेकिन, आने वाले विधानसभा चुनावों में यह कितना प्रभावी होगा, कहना मुश्किल है. भले ही पार्टी के नेता एक सुर में बयानबाजी कर रहे हों, लेकिन ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में चुनावी गणित बिगड़ सकता है. इसका अंदेशा भाजपा को भी है इसीलिए भाजपा ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी है. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वहीं नेताओं ने टिकट के लिए अपनी पार्टी में दावेदारी भी शुरू कर दी है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की कालाढूंगी विधानसभा सीट से उन्हीं के खिलाफ कुमाऊं मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है.

पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरेश तिवारी से पहले पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने भी कालाढूंगी विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. सुरेश तिवारी ने कहा है कि पिछले 30 सालों से वह बंशीधर भगत और भाजपा के लिए काम करते आ रहे हैं. ऐसे में अब उनकी मंशा है कि अन्य लोगों को मौका मिलना चाहिए. वह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़कर जनता की सेवा करेंगे. वहीं भाजपा के लिए कुछ अच्छी खबर भी है. नैनीताल के भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा भाजपा में शामिल हो गए हैं. कैड़ा दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राम सिंह कैड़ा को भाजपा में शामिल कराया.

पढ़ें-BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता

इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम और स्मृति ईरानी मौजूद थीं. कैड़ा के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थीं. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हल्द्वानी दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में संघ गलतियों का दोहराव नहीं चाहता है और जीत का मंत्र दिया जाएगा.

हल्द्वानी: आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. मोहन भागवत खुद प्रांतीय पदाधिकारियों और संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चर्चा करेंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस चीफ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसमें प्रदेश की वर्तमान राजनीति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

आरएसएस चीफ का कार्यक्रम: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सात गतिविधियों में मुख्य रूप से समाज के आचरण में बदलाव, देश का सर्वांगीण विकास करना, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, गौसेवा, ग्राम विकास, कुटुंबा प्रबोधन, धर्मजागरण गतिविधि पर चर्चा की जाएगी. संघ की गतिविधि का उद्देश्य भेदभाव रहित समाज की रचना तैयार करना. विषमता फैलाने वाली घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास करना रहेगा. आज 9 अक्टूबर को प्रांत कार्यकारिणी के सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे. इसके अलावा 10 अक्टूबर को संघ परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 11 अक्टूबर को शहर के संघ संचालकों के साथ बैठक करेंगे.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत.

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री को बदला था. लेकिन, आने वाले विधानसभा चुनावों में यह कितना प्रभावी होगा, कहना मुश्किल है. भले ही पार्टी के नेता एक सुर में बयानबाजी कर रहे हों, लेकिन ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में चुनावी गणित बिगड़ सकता है. इसका अंदेशा भाजपा को भी है इसीलिए भाजपा ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी है. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वहीं नेताओं ने टिकट के लिए अपनी पार्टी में दावेदारी भी शुरू कर दी है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की कालाढूंगी विधानसभा सीट से उन्हीं के खिलाफ कुमाऊं मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है.

पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरेश तिवारी से पहले पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने भी कालाढूंगी विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. सुरेश तिवारी ने कहा है कि पिछले 30 सालों से वह बंशीधर भगत और भाजपा के लिए काम करते आ रहे हैं. ऐसे में अब उनकी मंशा है कि अन्य लोगों को मौका मिलना चाहिए. वह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़कर जनता की सेवा करेंगे. वहीं भाजपा के लिए कुछ अच्छी खबर भी है. नैनीताल के भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा भाजपा में शामिल हो गए हैं. कैड़ा दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राम सिंह कैड़ा को भाजपा में शामिल कराया.

पढ़ें-BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता

इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम और स्मृति ईरानी मौजूद थीं. कैड़ा के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थीं. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हल्द्वानी दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में संघ गलतियों का दोहराव नहीं चाहता है और जीत का मंत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.