हल्द्वानी: वन विभाग की एसओजी टीम द्वारा गुलदार की खाल की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी वाहन सहित पकडे़ गए.
अपराध नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से मिली सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग के लामाचौड़ पुल पर चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी उधम सिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है. पकड़े गए खाल की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-खटीमा: बेकाबू डंपर खाद की दुकान में घुसा, कोई हताहत नहीं
वहीं खाल जिस तस्कर को सप्लाई की जानी थी वह वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पुराना अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.