नैनीताल: जिले के मंगोली क्षेत्र में चाय वाले का चार लोगों ने अपहरण का मामला सामने आया है. इस वारदात से परिसर में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई. युवक का अपहरण होता देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपहरणकर्ता पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब रहा. वहीं पुलिस ने चाय बनाने वाले को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया.
पढ़ें- रादून हत्याकांडः जिससे की पांच साल तक बेइंतहां मोहब्बत, उसे दी इतनी खौफनाक मौत
बता दें कि मंगोली क्षेत्र में चाय की दुकान लगाने वाले युवक नवीन की दुकान में इन चारों बदमाशों ने पहले चाय पी, फिर कुछ घंटे बाद दुकान में आकर अपना फोन छूट जाने की बात कही, लेकिन जब नवीन ने दुकान में फोन होने से इंकार किया तो चारों उसके साथ मारपीट करने लगे और तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया और किडनैप करके ले गए, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से तीन लोगों को आधे रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी ओर एसएसआई बीसी मासीवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के तुरंत बाद ही चारों तरफ नाकाबंदी के निर्देश दे दिए गए थे, जिससे आरोपियों को आधे रास्ते से ही पकड़ लिया गया.
उनका कहना है कि फरार आरोपी की भी तलाश जारी है. वहीं, नवीन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ अपरहण और जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.