हल्द्वानी: लॉकडाउन में आपराधियों गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को 67 वर्षीय रिटायर्ट शिक्षक के साथ घटित हुई. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास टप्पेबाजों ने उनके पास से 25 हजार रुपये उड़ा लिए. शिक्षक नैनीताल जिला बैंक से 25 हजार रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे.
पढ़ें: गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल
शिक्षक बेरीपड़ाव के रहने वाले हैं वे पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे थे. ऑटो स्टैंड पर ऑटो में बैठने के दौरान टप्पेबाजों ने उनके जेब में रखे 25 हजार रुपए उड़ा लिए. रिटायर्ड शिक्षक ने हल्द्वानी कोतवाली में घटना के विषय में मुकदमा दर्ज कराया था.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक से 25 हजार रुपए की टप्पेबाजी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22,500 रुपए भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया एक आरोपी मोहित श्रीवास्तव रामपुर रोड का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोप अजय थापा गरुर बैजनाथ बागेश्वर का रहने वाला है.