हल्द्वानी: बनफूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो युवकों ने मां-बेटी से साथ जमकर मारपीट की. साथ ही आरोपी युवकों ने मां-बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं, पीड़िता मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को तहरीर में थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी महिला ने कहा है कि उनकी बेट और उसकी सहेली के साथ घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही थी. इस दौरान उसी इलाके के रहने वाले अमन और भोला नाम के दो युवकों ने उनकी बेटे से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. ऐसे में वह आरोपियों से बचकर घर के अंदर आ गई लेकिन दोनों आरोपी पीछे-पीछे उसके घर में आ गए और अश्लील हरकत करने लगे.
पढ़ें- उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता, कोई जनहानि नहीं
ऐसे में जब आरोपियों की इस हरकत का मां-बेटी ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी मां-बेटी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. हमले में घायल मां-बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पीड़िता के मां के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.