हल्द्वानी: नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी के रहने वाले दो लोगों की डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के 70 मरीज भर्ती हैं.
बता दें कि सुशीला तिवारी मे लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकरक स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल के डेंगू वार्ड में करीब 70 मरीज भर्ती हैं. जबकि, 138 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि डेंगू से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो चुकी है. वहीं, गंभीर हालत में भर्ती एक मरीज को बरेली रेफर किया गया था.
ये भी पढ़े: NH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. साथ ही बताया कि अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही डेंगू के बढ़ते मरीज को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं