हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बुधवार को काठगोदाम पहुंचा. जहां कुमाऊंनी रीति रिवाज के साथ सभी यात्रियों का स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने यात्रियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. पहले दल में 58 यात्री शामिल हैं. जिसमें 49 पुरुष और 9 महिलाएं हैं.
मानसरोवर यात्रा का पहला दल सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर शाम 5:30 बजे काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम पहुंचा. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और कुमाऊंनी व्यंजन खिलाकर अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया गया. यात्रियों को एक बजे काठगोदाम पहुंचना था लेकिन, रास्ते में जाम के चलते करीब 4 घंटे देरी से यात्रा काठगोदाम पहुंची.
यह भी पढ़ें: हर धर्म में पूजनीय है कैलाश मानसरोवर, भगवान विष्णु और लक्ष्मी का 'क्षीरसागर' भी यहीं मौजूद
वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके मन में भगवान शिव के दर्शन को लेकर बढ़ी उत्सुकता और उमंग है. बहरहाल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का दावा किया है और इस बार 18 दल कुमाऊं के रास्ते मानसरोवर की यात्रा करेंगे.