कालाढूंगी: नगर क्षेत्र में लम्बे समय से करकट नाले पर स्थाई पुल के निर्माण की मांग कर रहे लोगों को अब और इंतजार नहीं करना पडे़गा. क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. अब जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि नैनीताल-उधम सिंह नगर सासंद अजय भट्ट सोमवार को करकट नाले का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को जल्द पुल का निर्माण शुरू होने का भरोसा दिलाया. वहीं इस मामले पर किसान यूनियन के महासचिव भगवान सिंह रौतेला के नेतृत्व में कई लोगों ने सांसद भट्ट को ज्ञापन सौंप पुल के जल्द निर्माण की मांग की है. साथ ही वहां मौजूद मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने भी उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग सहित क्षेत्र की अनेक समस्याएं उनके सामने रखीं.
ये भी पढ़ें: नहर में मिल रही शहर की गंदगी, नगर पालिका नहीं दे रहा ध्यान
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि करकट नाले पर पुल निर्माण में वन विभाग द्वारा रोक लगाई गई थी. जिस पर वन विभाग से वार्ता हो गई है. अब वन विभाग द्वारा कोई रुकावट नहीं होगी. जिस पर लोक निर्माण विभाग को पुल निर्माण के लिए आदेशित कर दिया गया है और जल्द पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा.