हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में युवकों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की पुलिस से शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवकों ने शिकायतकर्ता युवक को लाठी-डंडे से पीट डाला.
जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने तीनों युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद बुलेट सवार युवकों ने युवक पर हमला किया.
ये भी पढ़ेः मासूम दिव्यांग के साथ इलाज के नाम पर दरिंदगी, हुई मौत
मुखानी थाना क्षेत्र के रोहित चंद्र भट्ट ने पुलिस में दिवाकर सिंह, नरेंद्र पाल और गौरव जोशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि युवक के तहरीर पर पुलिस ने दिवाकर सिंह और गौरव जोशी के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.