हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी के राजपुरा के रहने वाले एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के राजपुरा निवासी आर्यन ने काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ पहले पीछा कर छेड़खानी करना शुरू किया. जिसके बाद उसके साथ दोस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने काठगोदाम थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:CS के खिलाफ अखाड़ा परिषद ने खोला मोर्चा, पूजा में शामिल होने पर जताई आपत्ति
वहीं, थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया.