ETV Bharat / state

कंचनपुर छोई में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रात भर पहरा देने को मजबूर

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:27 AM IST

रामनगर के कंचनपुर छोई में हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Ramnagar Elephants Terror
हाथी का आतंक

रामनगर: ग्राम कंचनपुर छोई में हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.ग्रामीण रात को जाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है वो लंबे समय से हाथियों के आतंक से परेशान हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रात को जाकर पहरा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि भरत सिंह, मेहरबान सिंह,मदन पांडे,नवीन जोशी,भावना देवी, बाला दत्त भट्ट आदि दर्जनों ग्रामीणों की खड़ी फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया है.इसके अलावा हाथियों के झुंड घर के आस-पास आकर दीवार आदि को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

ग्राम छोई प्रधान प्रतिनिधि हेमचंद जोशी ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन विभाग द्वारा गौर नहीं किया जा रहा है. वहीं डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र में तैनात किया जाएगा और हाथियों को जंगलों की ओर भगाया जाएगा.

रामनगर: ग्राम कंचनपुर छोई में हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.ग्रामीण रात को जाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है वो लंबे समय से हाथियों के आतंक से परेशान हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रात को जाकर पहरा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि भरत सिंह, मेहरबान सिंह,मदन पांडे,नवीन जोशी,भावना देवी, बाला दत्त भट्ट आदि दर्जनों ग्रामीणों की खड़ी फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया है.इसके अलावा हाथियों के झुंड घर के आस-पास आकर दीवार आदि को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

ग्राम छोई प्रधान प्रतिनिधि हेमचंद जोशी ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन विभाग द्वारा गौर नहीं किया जा रहा है. वहीं डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र में तैनात किया जाएगा और हाथियों को जंगलों की ओर भगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.